हरिनारायण कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की संस्थापिका की मनाई गई पुण्यतिथि

149

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज कुशीनगर। पूर्वांचल विकास संस्थान बांसपार द्वारा संचालित कप्तानगंज विकासखंड के बरवा कोटवा गांव में  हरिनारायण कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिवार ने विद्यालय की संस्थापिका स्वर्गीय कमला मिश्र की 24 वी पुण्य तिथि धूम धाम से मनाई, इस क्रम में रामचरित मानस के अखंड पाठ  का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय कमला मिश्र के पति इंजीनियर  दिनेश कुमार मिश्र ने असहाय लोगों को वस्त्र प्रदान किया इससे करीब 100 लोग लाभान्वित हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक इंजीनियर श्री मिश्र ने कहा की श्रीमती मिश्र की पुण्यतिथि मनाने तथा गरीब असहाय लोगों को वस्त्र प्रदान करने के साथ अन्य मदद करता रहूंगा उन्होंने कहा कि यह विद्यालय उनकी भावनाओं से जुड़ा हुआ है जल्द ही इसे विकसित रूप देने के लिए प्रयासरत हूं श्री मिश्र ने कहा कि हम विद्यालय में सेवा देने वाले प्रत्येक शिक्षकों और कर्मचारियों/सहयोगियों को अपने परिवार का सदस्य मानते है, उन्होंने कहा कि आप सभी का दुःख मेरा दुख है जिसको दूर करने का मैं पुरजोर प्रयास करता रहूँगा।