डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा ।
दिनाँक 29 जुलाई 2024 दिन सोमवार को ग्राम सभा बहोर छपरा के ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचकर ग्राम सभा बहोर छपरा गाँव स्थित बुद्ध बिहार के कुछ हिस्से पर हुए अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है । सोमवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे बहोर छपरा गाँव निवासी रामवृक्ष , सुरेश , मिश्री प्रसाद आदि ने
उपजिलाधिकारी ऋषभ पुंडीर को पत्र सौपते हुए बताया कि गाँव के अंदर बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर का प्रतिमा स्थापित है , यहाँ एक बुद्ध पार्क बन रहा है । इस जमीन के कुछ हिस्से पर अवैध कब्जा कर लिया गया है , इस वजह से कार्य रुक गया है है । ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से मामले को संज्ञान में लेकर अवैध कब्जा हटवाया जाए और कब्जा करने वालों कार्रवाई की मांग किया गया है।