डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।
खड्डा तहसील में हर कार्य दिवस पर स्थानीय लोग, वादकारी, व प्रार्थना पत्र देने वालों का आवागमन लगा रहता है, इस आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए तहसील परिसर के अंदर मोटरसाइकिल व साइकिल स्टैंड बना हुआ है जिसमें मोटरसाइकिल खड़े करने की सुविधा है इसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा कानून व्यवस्था की अनदेखी कर सड़क के किनारे व अन्य वर्जित स्थान पर मोटरसाइकिल खड़ी कर दी जाती है। दिनांक 29 जुलाई 2024 को जब उप जिलाधिकारी खड्डा जनसुनवाई पूर्ण करके करीब 1:00 बजे स्थल निरीक्षण के लिए तहसील से निकल रहे थे तो देखा की तहसील के मुख्य द्वार के ठीक बीचो-बीच एक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की है, जाहिर है मोटरसाइकिल स्टैंड होने के बाद भी जो लोग ऐसा कार्य करते हैं वह खुले तौर पर कानून व्यवस्था व तहसील प्रशासन को चुनौती देते हुए नियमों की अनदेखी करते हैं, इसके क्रम में उप जिलाधिकारी द्वारा थाना अध्यक्ष खड्डा को सूचित करते हुए कठोरता कार्रवाई करने के लिए कहा गया, जिसके क्रम में इस मोटरसाइकिल का चलन करते हुए सीज करने की कार्यवाही की गई।