डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/ मिनी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं के चयन के संबंध में पूर्व में निर्गत शासनादेश दिनांक 21 मार्च 2023 के प्रस्तर-12 में वर्णित बिन्दुओं को परियोजना कार्यालय पर चस्पा करें तथा आवश्यक प्रार्थना पत्र प्राप्त कर परीक्षण कर सुसंगत अभिलेखों के साथ 03 दिवस के अन्दर अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दिये गये थे। परन्तु अभी तक उक्त के सम्बन्ध में कोई प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्र० को पुनः निर्देशित किया है कि अद्योहस्ताक्षरी द्वारा पूर्व में निर्गत पत्र को कार्यालय पर चस्पा करें तथा आवश्यक प्रार्थना पत्र प्राप्त कर परीक्षण कर सुसंगत अभिलेखों के साथ 03 दिवस के अन्दर अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।