गोरखपुर : आगामी भविष्य में सुंदर वातावरण और धरती को हरा भरा बनाने के लिए “ग्रीन वारियर्स” टीम द्वारा लगाए जा रहे पेड़ पौधे

110

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र गोरखपुर ।

जीवन दायनी वृक्षों के संरक्षण व धरती को पुनः हरा-भरा करने के उद्देश्य से आशा वेलफेयर सोसाइटी व सृजन वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में गोरखपुर को हरा-भरा बनाने के लिए “ग्रीन वॉरियर्स” की टीम बनाई गई है। इस” ग्रीन वॉरियर्स” टीम का लक्ष्य शहर में 10000 पेड़ लगाना है और उनकी सुरक्षा व संरक्षण करने के साथ साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। ग्रीन वॉरियर्स के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की कड़ी के रूप में

प्रवक्ता डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव व मनोविज्ञान विशेषज्ञ प्रवक्ता व आशा वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता जॉनसन के नेतृत्व में जनता इंटर कॉलेज चरगांवा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को संबोधित करते हुए संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता जॉनसन ने बच्चों को पर्यावरण को बचाने वाले योद्धा बनने की प्रेरणा दी। बहुत रुचि से खाए जाने वाले आम, जामुन आदि फलों के बीजों को खाली पड़ी जमीन पर लगाने व किसी सुरक्षित स्थान पर जमीन के अंदर मिट्टी भरकर उसका संरक्षण किए जाने का अनुरोध किया ताकि हमारे एक बहुत ही छोटे प्रयास से प्रकृति स्वतः सृजन करने योग्य हो। प्रवक्ता डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने भावी पीढियों को पूर्वजों के द्वारा लगाए गए वृक्ष व उनके छाव तले मिलते सुकून का उदाहरण देते हुए आगामी भविष्य को हरा भरा बनाने की अपील की, उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ मनुष्यों को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, कार्बन को संग्रहीत करते हैं, मिट्टी को स्थिर करते हैं, और दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के जीवों का समर्थन करते हैं। वे हमें उपकरण और आवास के लिए आवश्यक संसाधन भी देते हैं। अत्यंत उत्साह के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए अनुकूल वातावरण और साधन उपलब्धता करने के साथ ही प्रधानाचार्य दीनदयाल प्रसाद ने अपने सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाये कि वे सभी अपने घरों में और पड़ोसी के घरों में भी पेड़ पौधे लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मां के नाम व वर्षा ऋतु में वृक्ष लगाए जाने के अनुकूल वातावरण पर भी सारगर्भित चर्चा की गई। उत्साहित छात्र-छात्राओं, स्कूल के शिक्षक/ शिक्षिकाओं की सहभागिता का ग्रीन वॉरियर्स की टीम ने आभार व्यक्त किया और आगे बहुत अधिक वृक्षारोपण कार्यक्रम के संचालन में सहयोग प्राप्ति की आकांक्षा की।