डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय शादी योजना अंतर्गत अनुश्रवण समिति एवं स्वीकृति समिति की बैठक हुई संपन्न

48

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शादी अनुदान योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति एवं स्वीकृति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को निर्देशित किया कि शादी अनुदान के तहत जितने भी आवेदकों के आवेदन किए जा रहे हैं उनका नियमानुसार पात्र एवं अपात्र की जांच कर अग्रेतर कार्यवाही करें। कोई भी आवेदन समय सीमा के ऊपर लंबित न रहे । पात्रता की जांच आप स्वयं फील्ड में जाकर करें। किसी भी प्रकार की अगर कमी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने अप्लाई किए गए सभी आवेदनों को तत्काल नियमानुसार पात्र अपात्र की जांच कर निस्तारण करने सहित जांच के दौरान आय की सीमा में बढ़ोतरी हुई इसका विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अंकित जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय पांडे, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, खंड विकास अधिकारीगण तथा अधिशासी अधिकारीगण नगर निकाय के उपस्थित रहे।