दिव्यांगजनो के चिन्हांकन शिविर का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक में

146
  1. दिव्यांगजनो के चिन्हांकन शिविर का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक में
  2. विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का शिविर के माध्यम से किया जाएगा लाभान्वित

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शासन की मंशानुरूप जनपद के दिव्यांगजनों की समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं / कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण प्रदान कराये जाने के उददेश्य से विकास खण्ड स्तर पर वृहद चिन्हांकन शिविर का आयोजन किये जाने निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बताया कि कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना अंतर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें 03 वर्ष के अंदर तथा 01 वर्ष के अंदर सहायक उपकरण न प्राप्त हुआ हो,को उनकी आवश्यकतानुसार ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी,श्रवण यंत्र,अंधों की छड़ी,बनावटी अंग-कैलिपर्स, कृत्रिम,हाथ व पैर आदि का चिन्हांकन किया जाएगा। शादी विवाह पुरस्कार योजना के सम्बन्ध में बताया कि दिव्यांग दम्पत्ती को शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु चिन्हांकन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कॉकलियर इम्प्लॉट/शल्य चिकित्सा योजना* के अंतर्गत ऐसे दिव्यांग बच्चे जो पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराने हेतु इच्छुक हों उनका चिन्हांकन कर निः शुल्क करेक्टिव सर्जरी कराई जाएगी, तथा ऐसे दिव्यांग बच्चों जिनकी उम्र 0- 5 वर्ष तक है और वह मुख बघिर है उनके काक्लीयर इंप्लांट हेतु चिन्हांकन किया जाएगा। दुकान निर्माण/संचालन योजना इस योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों का दुकान निर्माण/ संचालन योजना अंतर्गत पात्र दिव्यांग जनों का चिन्हीकारण किया जाएगा। *दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना ऐसे दिव्यांगजन एवं कुष्ठजन जो पेंशन योजना से वंचित है उनको पेंशन योजना से लाभान्वित करने हेतु चिन्हीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यू0डी0आई0डी0प्रोजेक्ट आदि सहित सभी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु आवेदन प्रपत्र/चिन्हीकरण शिविर के माध्यम से किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि शिविर का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालय- पडरौना में दिनांक 11. 07.2024. को प्रातः11.00 बजे से 04 बजे तक। विकास खण्ड मुख्यालय-विशुनपुरा में 15-जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय- दूदही में 18-जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय-सेवरही में 20 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय- तमकुहीराज में 22 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय- फाजिलनगर में 24 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय-कसया में 26 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय-हाटा में 29 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय सुकरौली में 31 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय – मोतीचक में 02 अगस्त को, विकास खण्ड मुख्यालय-कप्तानगंज में 05 अगस्त को, विकास खण्ड मुख्यालय- रामकोला में 07 अगस्त को, विकास खण्ड मुख्यालय- नेबुआ नौरंगिया में 09 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय – खड्डा में 12 अगस्त 2024 को, प्रातः 11-00 बजे से 4.00 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा शिविर के सफल आयोजन हेतु जनपदीय अधिकारियों द्वारा दायित्वों का निर्वहन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त योजना से लाभान्वित होने के लिये उन्होंने पात्रता के क्रम में बताया कि आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 56460 से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र तहसील द्वारा निर्गत हो मान्य है। आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति । दो पासपोर्ट आकार का नवीन फोटोग्राफ जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी / जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी / जिला समन्वयक समेकित शिक्षा/जिला पंचायत राज अधिकारी/ जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों के दायित्व भी निर्धारित किये गए हैं।