रोजगार मेले के माध्यम से 36 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

162

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना आलोक कुमार मौर्य ने बताया की आज दिनांक 03.07.2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना कुशीनगर के परिसर में रा0औ0प्रशि0 संस्थान पडरौना एवं जिला सेवायोजन कार्यालय कुशीनगर के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमे L&T AHMEDABAD GUJARAT, Vikash Group, Iraan Security Function आदि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु 57 प्रतिभागी अभ्यर्थियों में से 30 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया।