डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज कुशीनगर।
विकास खंड कप्तानगंज के बोदरवार बाजार में बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई के लिए पुलिस बूथ के सामने 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया जो आए दिन कई बार जलता रहता है और कभी हाई तो कभी लो विधुत वोल्टेज सप्लाई करता है। जिसके कारण उसका उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं का इलेक्ट्रॉनिक समान खराब हो जाता है। आए दिन उस ट्रांसफॉर्मर के जलने के कारण बाजार का विद्युत आपूर्ति ठप हो गया जाता है और विद्युत आपूर्ति ठप होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। एक बार पुनः ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण आज फिर पूरा बाजार अंधेरे में रहने को मजबूर हो गया है।
उक्त समस्या को देखते हुए गुरुवार को नाराज ग्रामीणों व व्यापारियों ने ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया के नेतृत्व में कप्तानगंज स्थित विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचकर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंप उस स्थान पर उच्च क्षमता का दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है । ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो मजबूर होकर हम सभी आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि बोदरवार बाजार में विद्युत सप्लाई के लिए गोरखपुर कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर पुलिस बूथ के ठीक सामने बूथ से मात्र 25 से 30 फीट की दूरी पर वर्षो पहले 400 केबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जो जमीन पर रखकर सिर्फ और सिर्फ कोरम पूर्ति किया गया है। ट्रांसफार्मर जमीन पर होने के कारण उसके चारों तरफ उगे नरकट के बड़े-बड़े पौंधे में कभी भी विद्युत उतर सकता है । जिससे मार्ग से गुजरने वालें राहगीरों व स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो सकता हैं । ट्रांसफार्मर का केबल महीनों से फॉल्ट है । जिसे नंगा तार से जोड़कर किसी तरह विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया ने बताया तीन दिन से ट्रांसफार्मर से धुआं उठ रहा था । जिसकी सूचना विद्युत विभाग के अवर अभियंता अरबिन्द त्रिगुणायक तथा विभाग के उच्चाधिकारियों को दिया गया था । विभागीय लापरवाही तथा समय रहते ध्यान न देने से बुधवार की देर रात ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे पूरे बाजार की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। जिससे आमजन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । ज्ञापन देने में मोनू सिंह, राजेश साहनी,दुर्गेश कन्नौजिया, अम्बरीश पटेल, सुरेश यादव, सोनू सिंह, बबलू गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर अविलंब समाधान करने की मांग किया है। ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया ने एसडीओ सुनील कुमार पाल से ट्रांसफार्मर बदलने के साथ ट्रांसफार्मर के लिए चबूतरा तथा इसके चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाने की मांग की है।