डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कप्तानगंज कुशीनगर। एण्टी करप्शन टीम गोरखपुर ने घुस लेते राजस्व निरीक्षक सहित एक प्राइवेट व्यक्ति को रंगेहाथ दबोचा तथा गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही जारी है। शिकायतकर्ता श्री जयप्रकाश पाण्डेय पुत्र ब्रह्मदेव पाण्डेय निवासी ग्राम सोहरौना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर के जमीन की पैमाइश की प्रक्रिया पूरी करने के एवज में 5,000 / – ( पाँच हजार रूपये ) रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक वशीर आलम पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम हाटा वार्ड न 10 अम्बेडकर नगर थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर सम्प्रति राजस्व निरीक्षक जगदीशपुर तहसील कप्तानगंज जनपद कुशीनगर व रामप्रवेश सिंह पुत्र रामरेखा सिंह निवासी विशुनपुरा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ( प्राइवेट व्यक्ति ) को दिनांक 28.06.2024 को तहसील परिसर कप्तानगंज से एण्टी करप्शन गोरखपुर टीम द्वारा समक्ष लोक सेवक साक्षीगण के रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। टीम ने बताया कि इनके विरुद्ध थाना रामकोला जनपद कुशीनगर पर धारा 7, 7A , 12 , 13 ( 1 ) ख सपठित धारा 13 ( 2 ) भ्र0 नि 0 अधि 1988 यथा संशोधित भ्र 0 नि 0 अधि 0 2018 के तहत अभियोग पंजीकृत कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।