बाढ़ के सारी सम्भावनाओं के मद्देनजर संपूर्ण तैयारियों को अधिकारीगण कर लें दुरुस्त:- डीएम

52

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु स्टीयरिंग ग्रुप कमेटी की बैठक संपन्न हुई।बैठक दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा द्वारा बारी-बारी से बाढ़ खंड, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, जिला पूर्ति विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग ,पंचायती राज, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा शिक्षा विभाग के द्वारा बाढ़ के दौरान किए जाने वाले संपूर्ण कार्यों एवं उनके दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। बैठक दौरान जिलाधिकारी ने तहसील खड्डा, तमकुहीराज तथा अन्य बाढ़ प्रभावित ग्राम सभाओं तथा क्षेत्र एवं संवेदनशील तटबंधों छितौनी , अहिरौली दान, सोहगी बरवा आदि के अनुरक्षण, मरम्मत कार्यों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पिछले साल छोड़े जाने वाले बैराज से पानी की मात्रा तथा विभिन्न परीक्षेत्रों में पड़ने वाले ड्रेनो के साफ-सफाई के बारे में पूछताछ की। बैठक दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तथा विभिन्न परीक्षेत्रों में पड़ने वाले ड्रेनेज की साफ सफाई पहले ही करा ली जाए जिससे की जल जमाव (वाटर लॉगिंग) की समस्या न आए तथा सिल्ट की साफ सफाई की उचित व्यवस्था करें । इसका सत्यापन भी करा लें। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के अंतर्गत भी कार्य कराए जाए। जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में सभी प्रकार के नालों के साफ-सफाई करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया। कहा कि बाढ़ की दृष्टिगत जो भी कार्य कराया जा रहे हैं उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें सभी प्रकार के कराए जाने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप रहनी चाहिए।उन्होंने बाढ़ की तैयारी की दृष्टिगत बाढ़ नियंत्रण कक्ष, जर्जर तटबंधों की मरम्मत, संवेदनशील तटबंधों की निगरानी बढ़ाने, तटबंधों की सुरक्षा हेतु आवश्यक संसाधनों की उचित व्यवस्था करने, ट्रैक्टर , ट्रॉली के चालक सहित नंबर उपलब्ध कराने, नाव तथा नविको की व्यवस्था पूर्व से करने गोताखोरों की जानकारी इकट्ठा करने, रबर बोट के संचालकों को प्रशिक्षण देने तथा दैनिक नदियों के जलस्तर की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष एवं समस्त अधिकारियों को प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित करने के निर्देश दिए। कहा कि बाढ़ बचाव के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुएं भी क्रय कर लिए जाएं। उन्होंने बाढ़ के समय बचाव एवं राहत कार्यों के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करने, सभी केंद्रों, बाढ़ चौकिया, राहत केंद्रों, राहत शिविरों आदि का निरीक्षण करने हेतु उप जिलाधिकारी खड्डा एवं तमकुहीराज को निर्देशित किया। बैठक दौरान आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05564 240590 तथा 1077 के बारे में भी जानकारी दी गई बाढ़ बचाव की तैयारी के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुएं जैसे खाद्यान्न, डीजल, कुकिंग गैस, पेट्रोल आदि की व्यवस्था तथा अनाज भंडारण हेतु भावनाओं को चिन्हीकरण, ऊंचे स्थल का पूर्व से चुनाव करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने आपात की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था तथा अन्य पुलिस बल/ सुरक्षा बल की तैनाती भी समय से करने एवं बाढ़ के दौरान प्रभावित क्षेत्रों से जनसमुदाय को बचाव हेतु एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के निर्देश भी अपर पुलिस अधीक्षक को दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ के कारण उत्पन्न होने वाली बीमारियों, संक्रामक रोगों, सर्पदंश आदि के बचाव हेतु सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटीवेनम दवाएं, सेनेटरी पैड तथा , गर्भवती महिलाओं का सर्वे, वैक्सीन की उपलब्धता भी अवश्य रहे । क्लोरीन की गोलियां तथा हरे चारे, भूसे की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी ना रहे। तैराक, नाविकों, छोटे तथा बड़े नाव , गोताखोरों आदि की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा की इसकी विस्तृत सूचना भी उपलब्ध कराई जाए, जिससे की उचित समयानुसार इनका उपयोग किया जा सकें। अधिक बाढ़ आने पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं एवं कार्यवाहियों की सूचना बनाने के साथ साथ जर्जर तारों व खंभों को बदलने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी जर्जर विद्यालय भवनों का चिन्हीकरण हो जाए, बाढ़ के समय कोई भी छात्र छात्रा जर्जर भवन के जद में ना आने पाए, इसलिए जर्जर भवनों का चिन्हीकरण कर तत्काल उनका मूल्यांकन एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी शीघ्र कराई जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड महेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर , उप जिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चंद्र, एसडीएम अनिल कुमार यादव, अधि0 अभि0 विद्युत,डीडीओ कल्पना मिश्रा, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता, अधिकारी गण, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी गण तहसीलदार गण, आपदा एक्सपर्ट रवि राय तथा जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।