बैठक दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत कनेक्शन शीघ्र देने तथा ड्रेनेज सिस्टम हेतु नाले बनाने के दिए निर्देश

51

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।.

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका के विद्युत एवं ड्रेनेज सिस्टम तथा अन्य समस्याओं के दृष्टिगत बैठक की गई। ड्रेनेज सिस्टम, नालें हेतु उपलब्ध भूमि के बारे में उप जिलाधिकारी पडरौना से जानकारी ली गई। बैठक दौरान कार्यदाई संस्था फर्म पीएसपी एवं पीएमसी के कंसलटेंट इंजिनियर्स को परिसर में जमा होने वाले वॉटर लॉगिंग को दुरुस्त करने हेतु नाले बनाने तथा जहां जहां परिसर में लो लैंड है, उन्हे मिट्टी या पक्का कार्य कर दुरुस्त कराने तथा सम्पूर्ण परिसर में साफ सफाई कराने और होस्टल एवं एकेडमिक सेक्शन के खिड़कियों पर ग्रिल लगाने एवं मानक के अनुरूप समस्त शेष कार्यों को पूर्ण करके शीघ्र हैंडओवर करने के निर्देश दिए। बैठक दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत राकेश मोहन को विद्युत कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए । उन्होंने उप जिलाधिकारी पडरौना से ड्रेनेज सिस्टम के बारे में जानकारी भी ली तथा कार्यदाई संस्था के द्वारा निर्माण किए गए संपूर्ण कार्यों का निरीक्षण करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सिंचाई खंड तथा टीम के अन्य सदस्यों को भी निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, राजकीय मेडिकल कॉलेज व संयुक्त जिला चिकिसालय प्राचार्य आर के शाही, उप जिलाधिकारी पडरौना व्यास नारायण उमराव, सी.एम.एस. एच एस राय, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी मृत्युंजय झा, अधिशासी अभियंता आर ई डी रवि कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड, कंसलटेंट इंजीनियर्स , अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।