वर्ष 2024-25 में जनपद में खुलेंगे 38 वन स्टॉप शॉप

66

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

  1. वर्ष 2024-25 में जनपद में खुलेंगे 38 वन स्टॉप शॉप
  2. प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 15 जुलाई तक करें आवेदन

उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद के किसानों को एक ही छत के नीचे बीज, उर्वरक कीटनाशक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रिएंट, वर्मी कंपोस्ट, कृषि यंत्र एवं प्रसार सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना अंतर्गत 38 वन स्टॉप शॉप खोलने का लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। कुशीनगर के निवासी कृषि स्नातक/परास्नातक आवेदक दिनांक 15 जुलाई 2024 की सायं 5:00 बजे तक इसके लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय पर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्तियों एवं महिलाओं को अधिकतम 5 वर्ष की छूट है। जिस अभ्यर्थी की जन्म तिथि पहले होगी उन्हें वरीयता दी जाएगी। आवेदक जिस विकासखंड का निवासी है उस विकासखंड हेतु आवेदन करेगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक उप कृषि निदेशक कार्यालय कृषि भवन हरका चौक पडरौना जनपद कुशीनगर पर संपर्क कर सकते हैं।