उ0प्र0 संयुक्त बी एड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु डीएम ने की बैठक

59

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

  1. उ0प्र0 संयुक्त बी एड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु डीएम ने की बैठक
  2. सुचिता, पारदर्शिता व नकलविहीन होगी 15 केंद्रों पर परीक्षाएं, छोटी गलती भी होगी अक्षम्यः जिलाधिकारी

उ0प्र0संयुक्त बी एड की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा की जो नियम-शर्तें बोर्ड ने निर्धारित की हैं, उनके अनुरूप ही परीक्षा संपन्न होगी। उ०प्र० संयुक्त बी एड की परीक्षा दिनांक 9 जून 2024 को दो सत्रों में पूर्वान्ह 9:00 से 12:00 बजे तक तथा अपरान्ह 02:00 बजे से 05:00 बजे तक जनपद कुशीनगर के निर्धारित कुल 15 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी। उक्त परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न कराने हेतु 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट जो जनपद , तहसील स्तरीय अधिकारी है, नामित किए गए है। 2 मजिस्ट्रेट रिजर्व भी नामित किए गए है। समस्त कार्य बोर्ड के निर्देश के अनुसार हो। किसी भी स्तर पर छोटी से छोटी गलती भी अक्षम्य होगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी संज्ञान में आई तो व्यक्तिगत रूप से जवाबदेही तय करते हुए संबंधित जिम्मेदार पर बड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि द्वारा सम्पादित कराए जाने वाले क्रियाकलापों/ कार्यों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह परीक्षा पूर्णतः नकलविहीन, सुचिता, पारदर्शिता, निष्पक्षतापूर्ण रूप से कराना है। यह बहुत ही संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र पर्यवेक्षक व केन्द्र सहायक पहले ही यह देख लें कि किसी भी केंद्र पर कोई कमी न रह जाए। परीक्षार्थियों की सीटिंग व्यवस्था मानक के अनुरूप हो तथा केंद्र के बाहर आसपास अन्यास भीड़ भाड़ न हों। कोई भी अवांक्षित व्यक्ति परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित नहीं रहेगा। परीक्षार्थियों से गलत व्यवहार कदापि न करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र व्यवस्थापक व पर्यवेक्षक परीक्षा से संबंधित समस्त कार्य कैमरे की निगरानी में कराएंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले कर्मचारी/ अधिकारी/अध्यापक /प्रधानाचार्य पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। फ्रिस्किंग (तलाशी) करने हेतु महिला एवं पुरुष की ड्यूटी अलग अलग होगी।उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। कहा कि परीक्षा को शान्तिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराना है। अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है वे उसका सकुशलतापूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा स्पष्ट शब्दों में सभी को सचेत किया कि यह संवेदनशील परीक्षा है, बुकलेट का अध्ययन ध्यान से कर लें और एक एक प्वाइंट को सभी लोग अच्छी तरह समझ ले, अगर कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराए। इसकी निगरानी उच्च स्तर से भी की जायेगी इसलिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन गंभीरता से करें।  अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में गाइड लाइन के अनुसार जानकारी देते हुए कहा की इन परीक्षाओं पर पुलिस की भी पैनी नजर रहेगी, पुलिस बल पूर्णतः सक्रिय रहेगा इसलिए इन परीक्षाओं की संवेदनशीलता को समझते हुए आप में से कोई भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेगा। संलिप्तता और गड़बड़ी की स्थिति में कानूनी कार्रवाई भी निष्पक्ष होगी। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, समस्त उपजिलाधिकारी, बीएसए राम जियावन मौर्य, डीआईओएस रविंद्र कुमार, सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।