डीईओ सहित राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम/ वीवीपीएटी मशीनों का प्रथम रैंडमाईजेशन हुआ संपन्न

272

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रयोगार्थ ईवीएम कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवी पैट मशीनों के प्रथम रेण्डमाईजेशन का कार्य आज दिनांक 01 मई 2024 को दोपहर12 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में तथा जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के अध्यक्ष/मंत्री/उपाध्यक्ष/ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी विडियो कांफ्रेर्सिंग रूम में संपन्न हुआ ।ऑनलाइन ईएमएस 2.0 की मदद से सातो विधानसभा क्षेत्रो यथा पडरौना, रामकोला, फाजिलनगर, तमकुही, हाटा, खड्डा, कसया क्षेत्रो में प्रयोगार्थ ईवीएम/वीवी पैट, मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन के उपरान्त आवंटित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया पुर्णतः आनलाईन हैं इसमें किसी भी प्रकार के मानवीय हस्तक्षेप नही है। सभी ईवीएम तथा वीवी पैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कर विधानसभा वार इसकी सूची सभी एआरओ को उपलब्ध करा दिया गया ।

इसके आगे भी द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में किया जायेगा, जिसकी अग्रिम सूचना सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को उपलब्ध करा दी जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने सिम्बल लोडिंग यूनिट मशीन एवं उसकी प्रक्रिया से सभी प्रतिनिधियो को अवगत कराया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार द्वारा ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम ईएमएस 2.0 के बारे में सभी राजनैतिक दलो के प्रतनिधियो को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उपस्थित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हो तो अवगत कराये। सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के द्वारा सफलता पूर्वक प्रथम रेण्डमाईजेशन के प्रक्रिया के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। ततपश्चात सभी राजनैतिक दलो के उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस मे रखे ईवीएम तथा वीवी पैट मशीनों का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर वैभव मिश्रा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अंकिता जैन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, रवि प्रताप सिंह नोडल अधिकारी इवीएम, पारितोष मिश्रा एआरओ फाजिलनगर, विकास चन्द्र एआरओ तमकुही, व्यास नारायण उमराव एआरओ पडरौना, मोहम्मद जफर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभाकर सिंह एआरओ हाटा, ऋषभ पुन्डीर, एआरओ खड्डा, जितेन्द्र कुमार सिंह नायब तहसीलदार, विधानसभा क्षेत्र रामकोला यशवंत गौतम सहायक अभियंता ईवीएम सहायक, आलोक मौर्या सहायक ईएमएस सहायक ईएमएस, पवन कुमार दुबे सहायक ईएमएस, दिनेश कुमार सिंह तहसीलदार, मनीश कुमार गुप्ता जिला सूचना विज्ञान अधिकारी,अयोध्या लाल श्रीवास्तव जिला मंत्री मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी, श्री रमेश जिला प्रतिनिधि बसपा, अवधेश प्रताप सिंह लोकसभा चुनाव संयोजक, दुर्गेश राय जिलाध्यक्ष भाजपा, केशवनाथ उपाध्याय जिला संयोजक भाजपा, शंभू कुमार कश्यप वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, आदित्य तिवारी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।