खड्डा : चैतवर्णी पर्व पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, माँ का किया पूजन अर्चन

74

डाक टाइम्स न्यूज़ खड्डा/सुदामा सिंह पटेल

जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा भैसहा के समिप नारायणी नदी मे लाखों श्रद्धालुओं ने चैतवर्णी के शुभ अवसर पर स्नान- दान कर मां देवी भैसहा वाली का पूजन अर्चन किया। बताते चलें कुशीनगर जिले के विकासखंड खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा भैसहा में हर साल की भांति इस साल भी चैतवर्णी के शुभ अवसर पर मां देवी भैसहा वाली के मंदिर पर बहुत भव्य रूप से मेला लगता आ रहा है। दूर दराज से पहुंचे मां के भक्तों और श्रद्धालुओं ने नारायणी नदी मे स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में पहुंच कर स्नान किया वही श्रद्धालुओं ने दान पुण्य किया, तत पश्चात मां देवी के मंदिर पर पहुंचकर श्रद्धा भक्ति से पूजन किया। मेले का दृश्य मनोहर रूप से रंग बिरंगी मिठाइयां खिलौने एवं हर प्रकार के सामग्री से भरपूर सामानों का लोगों ने बड़ी खुशी से खरीदारी किया। मेले में कई प्रकार के मनोरंजननात्मक झूले बच्चों के लिए एक मनोहारी का केंद्र बना रहा तो वही पुराने जमाने का नाच गानों से मां का मंदिर गुंजायमान रहा। मेले के दृश्य एक मनोहारी कलाओं से भरपूर आनंदमई रहीं कहीं पर बच्चों के खिलौने तो कहीं पर गुब्बारो तो कहीं पर महिलाओं के लिए आभूषणों की कटारे लगी थी इस दौरान थाना हनुमानगंज एवं थाना खड्डा के पुलिस प्रशासन अपनी मुस्तैदी का जगह-जगह पर केंद्र बनाए रहीं।