खड्डा : कान्ति देवी इन्टर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले मेधावीयों को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

81

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ।

दिनांक 23/04/2024 दिन मंगलवार को कांती देवी इंटरमीडिएट कालेज सोहरौना कुशीनगर में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा 2024 में मेधावी अभ्यर्थियो में हाईस्कूल में आयुष कुमार पटेल ने 561 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा जैकी प्रजापति ने 547 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा उज्जवल पाल ने 541अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान दिव्यांश चौरसिया ने 519 अंक,मंजेश ने 519 अंक ,मिथिलेश गुप्ता 508 अंक कन्हैया साहनी ने 507 अंक खुशी गुप्ता ने 503 अंक निखिल कुशवाहा ने 502 अंक ,प्रज्ञा सिंह ने 500 अंक व सफलता के इसी क्रम में इंटर विज्ञान वर्ग में पुष्पांजलि ने 464 अंक प्राप्त कर पहला स्थान तथा मुकेश भारती ने 456अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा अमन भारती ने 452 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान ,संगम गोंड ने 449 अंक, रंजीता गिरी ने 445 अंक, सागर सिंह ने 431 अंक, अमन भारती ने 429 अंक, जया कुशवाहा ने 425 अंक, विनय यादव ने 421अंक, रोहित गुप्ता ने 418 अंक , ।तथा इंटर कला वर्ग में गजाला प्रवीन ने 380 अंक प्रथम स्थान व रोशनी यादव ने 377 अंक दूसरा स्थान तथा हर्षिता सिंह ने 373 अंक तीसरा स्थान , रितु ने 372 अंक आभा ने 370 अंक शना ने 355 अंक रेनू सिंह ने 351 अंक प्रीति शर्मा ने 347 अंक नेहा ने 347 अंक व खुशबू चौधरी ने 343 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया इन सभी मेधावियो को विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चौरसिया द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ साथ अंग वस्त्र व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने बच्चो को बताया कि शिक्षा का उद्देश्य नौकरी पाना नही अपितु समाज में अच्छा नागरिक बनना है तथा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को निरंतर आगे बढ़ने और अपने मंजिल को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं। विधालय के प्रबंधक राम नरेश चौरसिया, उप प्रधानाचार्य गामा यादव ,अध्यापक राधेश्याम गुप्ता  ,अखिलेश भारती ,जितेंद्र सिंह ,मेराज सिद्दकी ,अंगद गुप्ता ,मधुसूदन कुशवाहा , गोविंद सिंह, प्रवीण पाण्डेय , रमाकांत यादव ,शिवपरसन शर्मा, योगेंद्र, अभिषेक ,रितेश मिश्रा  ,सुशील यादव, महेंद्र पाल, सुधाकर पाण्डेय ,फैज आलम राजीव यादव , अध्यापिका खुशी सिंह, शालिनी सिंह, रिया जायसवाल,पूजा पटेल मालती देवी , रेहाना खातून तथा विद्यार्थिओ के अभिभावक आदि लोग उपस्थित रहे।