डाक टाइम्स न्यूज कप्तानगंज कुशीनगर।
कुशीनगर जनपद के विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम सभा सोहरौना में ग्रामीणों व बाबा साहब डाॅ भीम राव अम्बेडकर जी के अनुयायियों द्वारा ग्राम सभा में समारोह आयोजित कर भगवान बुद्ध व डा0 भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित की गई । ग्रामीणों द्वारा डा0 भीम राव अम्बेडकर के 134 वीं जयन्ती पर आयोजित मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे है । क्षेत्र के बोदरवार, मुण्डेरा, पटखौली, सुधियानी, सोमली, अमडिहा, पेमली, भड़सरखास, साखोपार, घुरहूपुर, गिदहा, भलुही सहित दर्जनों गांवों में धूम धाम से अम्बेडकर जयन्ती मनाई गई। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में अम्बेडकर जी के अनुयायी और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक
विनय प्रकाश गोंड ने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दलितों कमजोर वर्ग के लोगों को उनका हक हकूक व सम्मान दिलाने के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे । डा, अम्बेडकर ने कठिन परिस्थितियों में कानून की पढ़ाई कर उच्च शिक्षा प्राप्त किया । देश में गठित अंतरिम भारत सरकार में कानून मंत्री के पद को सुशोभित किया । देश के लिए संविधान की रचना कर सभी जाति धर्म गरीब अमीर को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया । कहा कि डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। इस दौरान रविन्द्र प्रसाद, जोखू शर्मा, राजेश गुप्त, रोशनी भारती, रविन्द्र प्रसाद, अवधेश गिरी, नागेन्द्र पासवान, धीरज सिंह, गोविन्द सिंह, विनय गौतम, पन्नेलाल आदि दर्जनों लोग जयन्ती कार्यक्रम में शामिल रहें है ।