नेबुआ नौरंगिया : धूम धाम के साथ मनाया गया रामनवमी का त्यौहार

139

डाक टाइम्स न्यूज नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर।

राम नवमी का त्योहार बड़े हौर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के सभी शक्तिपीठों व देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। देवी मां का दर्शन का श्रद्धालुओं ने मन्नते मांगी तथा पूजा-अर्चना की। घर से लगायत देवी मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भक्तों ने हवन व पूजन किया। 9 दिन तक व्रत रखने वाले व्रत धारियों एवं और मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का अनुष्ठान करने वाले भक्तों ने हवन के बाद कन्याओं का पूजन कर भोजन कराकर परिवार और समाज के कल्याण के  लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। रामनवमी को सुबह प्रत्येक गांव के काली मंदिर एवं देवी मंदिरों में महिलाओं ने कढ़ाई चढा कर मन्नतें मांगी। सुबह से शाम तक मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। रामनवमी पर राजेश श्रीवास्तव द्वारा माँ काली का पूजन किया गया तथा कमेटी के सदस्यों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया । इस दौरान कमेटी अध्यक्ष छोटे लाल राजभर, संचालन दिपक मद्धेशिया,राजेश श्रीवास्तव महेश गोड़ ,बाबू राम यादव, संदीप यादव, प्रदीप यादव ,मनोज राजभर ,दुर्गेश राजभर, पप्पु राजभर ,संजय राजभर, अर्जून विश्कर्मा, उदय भान राजभर आदि उपस्थित रहें।