युवा समाजसेवियों ने गरीब असहाय और जरूरतमंदों में किया कम्बल का वितरण

101

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र बड़हलगंज,गोरखपुर। विकास खण्ड बड़हलगंज के अन्तर्गत ग्राम सभा नेतवार पट्टी में गुरूवार को पूर्व प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य, विधानसभा- मीडिया प्रभारी सपा चिल्लूपार, समाजसेवी युवा नेता संतोष शुक्ला व आशुतोष दीक्षित द्वारा मौसम में अचानक बदलाव तथा ठण्ड व भीषण शीतलहर के प्रकोप को देखतें हुए अपने ग्राम सभा में गरीब असहाय और जरूरतमंदों को अपने हल्का लेखपाल नवीन कुमार की अगुआई में गरीब, लाचार,निःसहाय,बुजुर्ग,विधवा,महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों के घर जाकर अपने हाथों से शकुन्तला यादव,मुन्नी जयसवाल शान्ति पाठक, उर्मिला यादव, अंजनी यादव, सुनिता यादव आदि लोगों को कम्बल का वितरण किया। समाज सेवी संतोष शुक्ला ने कहां की अचानक ठण्ड बढ़ने के कारण गरीब बेबस

और लाचार लोगों का घर सें निकलना दुर्लभ हो गया हैं बढ़ते शीतलहर के प्रकोप से खासकर बुजुर्गों को काफी कठिनाई होती हैं, ऐसे में एक छोटा-सा प्रयास यथा शक्ति तथा भक्ति जहाँ तक सम्भव होता हैं हमेशा गरीब-लाचार लोगों की सेवा में लगा रहता हूँ। श्री शुक्ला ने कहां की मानव सेवा से बडा़ कोई धर्म नहीं हैं हम आप सभी से अपील करते हैंं जहाँ तक सम्भव हो इस शीतलसर में गरीब,लाचार जरूरतमंदो की मदद जरूर करें। साथ ही के आशुतोष दीक्षित ने कहां की कम्बल मिलने से इस ठिठुरन भरी ठण्ड से गरीब परिवार को राहत मिलेगी, उन्होंने कहां की आप सभी को जब कभी भी मेरी सहायता की जरूरत पड़े तुरंत सम्पर्क करें। आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here