डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज संवाददाता।
कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भड़सर खास में पिछले कई महीनों से एक बेसहारा पशु इधर उधर भटक कर अपनी रात गुजार रहीं है। सर्दी के मौसम में स्थायी निवास न मिलने के कारण बेसहारा पशु सड़कों पर रात बिताने को मजबूर हैं। जिला/तहसील/प्रशासन की तरफ से पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है। ऐसे में पशु कचरे के ढेरों में मुंह मारते रहते हैं। सुबह धूप निकलते ही पशु सड़कों पर आकर बैठ जाते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। सुबह और शाम को
धुंध होने लगी है। ऐसे में वाहन चालकों के साथ पशुओं की टक्कर हो जाती है। जो पशु हादसों में घायल हो जाते हैं, उनके इलाज को लेकर भी कोई प्रबंध प्रशासन की तरफ से नहीं किया गया है। जिला/तहसील प्रशासन की तरफ से लंबे समय से बेसहारा पशुओं को
पकड़ने का अभियान नहीं चलाया गया। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव डॉ चंद्रभूषण द्वारा कप्तानगंज नगर में स्थित कान्हा पशु आश्रय का निरीक्षण किया गया, ताकि सभी पशु सर्दी के मौसम में सुरक्षित रहें लेकिन इस भीषण ठंड में तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भड़सर खास में पिछले कई महीनों से एक बेसहारा पशु अनाथ की तरह इधर उधर घूम रहीं हैं, यह सब देख जिला/तहसील प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। अब देखना यह है कि क्या संबधित विभाग द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु कोई अभियान चलाया जाएगा या ऐसी ही स्थिति में आवारा पशु इधर उधर भटककर कभी भी किसी को घायल या कोई दुर्घटना का शिकार होती रहेंगी।