डाक टाइम्स समाचार एजेंसी ब्यूरो कुशीनगर।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि कांत यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक संपूर्ण जनपद में स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को सम्मिलित करते हुए जनपद तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में स्वच्छता जागरूकता अभियान शीर्षक के अधीन कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जाएगा। समस्त विद्यालयों में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा दोनों संवर्गों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय व छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। अभियान के प्रारंभ होने की तिथि 2 अक्टूबर को समस्त जिला एवं तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण तथा समितियों द्वारा कार्यालय एवं समीपवर्ती परिसर में श्रमदान करते हुए साफ सफाई के लिए गहन स्वच्छता कार्यक्रम भी संपादित कराया जाएगा।