कुशीनगर : एक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन

112

डाक टाइम्स समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि में राजकीय पॉलीटेक्निक हाटा (मुजहना) कुशीनगर के परिसर में दिनांक 15/09/2023 की एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है, इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र कम्पनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेंगे। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल इण्टरमीडिएट स्नातक, डिप्लोमा एवं आई०टी०आई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के अर्थी सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में आस्था ज्योति ( माइको मैक्स, डिक्सन) एव तिरूपति मैनपावर एण्ड सोल्युशन प्रालि (बिल इण्डिया प्रा०लि०) इत्यादि कम्पनिया प्रतिभाग करेगी। इस रोजगार मेले में प्रतिभाग के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के ब पोर्टल sewayojan.up.nic.inhttp://sewayojan.up.nic.in पर अपने आई०डी० पासवर्ड लॉगइन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार आनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र फोटो एवं बायोडाटा इत्यादि के साथ पूर्वान्ह 10:00 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक हाटा (मुजहना), कुशीनगर के परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है। इस मेले की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। रोजगार मेले में आने हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here