डाक टाइम्स समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर ।
दिनाँक 12/09/2023 दिन मंगलवार को सरस्वती ग्रुप आफ़ कलेजेज एवं युवा मंथन टीम के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती देवी महाविद्यालय के ओशो सभागार में आल इंडिया पार्टी सम्मेलन युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा संसद कार्यक्रम हेतु संसद के जैसे ओशो सभागार की गई सजावट आर्कषण का केंद्र रहीं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक खड्डा विवेकानंद पाण्डेय व स्टेट को-ऑर्डिनेटर युवा मन्थन कु० दीपाली जायसवाल, पीआर मीडिया हेड युवा मंथन प्रखर वासनेय का प्रबंधक पवन दुबे व प्रधानाचार्य दीपक मिश्रा ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान सांसद विजय दुबे और छात्र/ छात्राओं के बीच क्षेत्रीय विकास की योजनाओं पर संवाद भी हुआ व सरकार एवं विपक्ष की ओर से प्रतिभागी छात्र छात्राओं की राष्ट्रीय मुद्दों, सरकार की नीतियों से संबंधित संसदीय चर्चा उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय दुबे ने कहा कि इस युवा संसद कार्यक्रम करने का उद्देश्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं की वैश्विक मुद्दों एवं कूटनीति की समझ विकसित करने एवं नेतृत्वक्षमता
एवं सामूहिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। यह निस्संदेह युवाओं को सार्वजनिक मंचों पर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने वाली एवं कूटनीति और रणनीति में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करती एक अनूठी पहल है।