डाक टाइम्स समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
दिनाँक 09 सितंबर 2023 को दीवानी न्यायालय, कुशीनगर के प्रांगण में जिला जज अशोक कुमार सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व मां शारदा को मालार्पण कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। यह लोक अदालत ज्यादा से ज्यादा वादों का
शीघ्र निस्तारण हेतु आयोजित किया गया है। इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि कान्त यादव, विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत सुनील कुमार यादव व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहें।