रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन पर मिली अवैध अंग्रेजी शराब को किया बरामद, आबकारी विभाग को किया सुपर्द

132

Daktimes News : दिनांक 24.05.25 को रेलवे स्टेशन खड्डा पर स्टेशन सुरक्षा रेल संपत्ति सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार गुप्ता व कांस्टेबल ओमवीर यादव द्वारा निगरानी एवं चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 02 के पूर्वी छोर पर समय 22:30 बजे लावारिस हालत में एक स्लेटी कलर का ट्रॉली बैग दिखाई दिया इसके संबंध में अगल-बगल यात्रियों से पूछताछ किया तो किसी ने अपना होना नहीं बताया सतर्क होते हुए सतर्कता पूर्वक खोल कर देखा तो अंग्रेजी शराब दिखा जिसे दिनांक 25.05.2025 को बल पोस्ट कप्तानगंज भेजा गया। उक्त बैग को खोल कर देखने पर 118 अदद 8PM फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180ML कीमत प्रत्येक 120 रुपए कुल कीमत रुपए 14160 रूपये मात्रा 21.24 लीटर को पाकर समय 10:15 बजे रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट द्वारा बरामद कर लिया गया है, जप्त सुदा लावारिस अंग्रेजी शराब को अग्रिम कार्यवाही हेतु आबकारी विभाग को सुपर्द किया जाएगा।