महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु समाजसेवी पवन दूबे ने शिवानी गोंड के लिए बहिनी शिवानी ब्यूटीपॉर्लर एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कराया

81

डाक टाइम्स न्यूज ।  बेरोजगारों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करने वाले, गरीबों के मसीहा व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाले समाजसेवी एवं शिक्षाविद् पवन दूबे द्वारा खड्डा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा भुजौली बुजुर्ग में ब्यूटीशियन कोर्स में प्रशिक्षित छात्रा शिवानी गोंड हेतु बहिनी शिवानी ब्यूटीपॉर्लर एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कराया गया। बहिनी शिवानी ब्यूटीपॉर्लर एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन छात्रा शिवानी की माता गुंजा गोंड ने किया। इस अवसर पर पवन दूबे ने कहा कि बेटियों की आत्मनिर्भरता हेतु यह अभियान निरंतर जारी है। राष्ट्र के समग्र विकास के लिए महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन हेतु तत्पर होना होगा। अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा। बहिनी शिवानी ब्यूटीपॉर्लर एवं प्रशिक्षण केंद्र हेतु पवन दूबे द्वारा ब्यूटी किट, सैलून चेयर, विभिन्न प्रकार के उपकरण और साज सज्जा की वस्तुएं उपलब्ध कराई गई। यह ब्यूटीपार्लर महिलाओं को इस कला में प्रशिक्षित भी करेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री शिवकुमार जायसवाल, पूर्व ग्राम प्रधान नेसार अहमद, अनिल जायसवाल, गुंजा गोंड, सपना गोंड, नृपेंद्र जायसवाल, आजाद गौतम, इकबाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।