अनुसूचित/अनुसूचित जन जाति,सामान्य वर्ग के दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु संशोधित समय सारिणी जारी

83

Daktimes News Kushinagar: जिला समाज कल्याण अधिकारी ने शासन के पत्र के क्रम में बताया कि वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2024-25 में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संशोधित समय-सारणी जारी कर दी गयी है। जो छात्रवृत्ति https://scholarship.up.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है. जिसके द्वारा मास्टर डाटा में सुधार किया जा सकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के स्तर से पाठ्यकमों में स्वीकृत सीटों के सापेक्ष त्रुटिपूर्ण सीटों की संख्या को रिसेट के उपरांत शिक्षण संस्था की संख्या को डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक करने हेतु 01 मार्च 02 मार्च, 2025 तक ,विश्वविद्यालय / एफिलिऐटिंग एजेंसी द्वारा एडिट किये गये सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को चेक करके सही होने के उपरांत डिजिटल हस्ताक्षर से तक लॉक करने हेतु 03 मार्च से 04 मार्च, 2025 तक, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय / एफिलिऐटिंग एजेंसी से लॉट की गयी सीटों की संख्या की प्रमाणिकता का चेक करके डीजिटल हस्ताक्षर से लॉक करने हेतु 05 मार्च से 06 मार्च, 2025 तक, विश्वविद्यालय/एफिलिऐटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों की प्रमाणिकता को आनलाइन सत्यापन व अपात्र छात्रों तक को ब्लॉक करने हेतु 10 मार्च से 12 मार्च, 2025 तक, जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा छात्रों के डाटा पर निर्णय करना तथा जनपद स्तरीय अधिकारी के डिजिटल से डाटा लॉक किया जाना 13 मार्च से 17 मार्च, 2025 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद के समस्त अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग सस्था/विद्यालयों/ समस्त छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित समय-सारणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।