अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता, न्यायिक कार्य से किया विरत

113

डाक टाइम्स न्यूज कप्तानगंज कुशीनगर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन की अध्यक्षता एवं उमेश कुमार दुबे महामंत्री सहित अन्य अधिवक्ता गणों की संयुक्त उपस्थिति में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया गया। वकील संशोधन अधिनियम 2025 (Advocate Amendment Act 2025 का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की और उपनिबंधक कार्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया तथा कोई भी रजिस्ट्री कार्य नहीं किए जाने की बात कही। सभी अधिवक्ता गण में न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान राम प्रताप सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, हीरा पांडे, परमहंस कुमार, दीनानाथ शर्मा, संजय कुमार, देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, दिनेश राव आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।