Daktimes News Kushinagar: जिला खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने अवैध खनन में लगातार मिल रही शिकायत पर मंगलवार को अपने हमराहियों के साथ थाना रामकोला के सिद्धवट के बगल से होकर बहने वाली छोटी गंण्डक नदी के किनारे स्थित पहुंचे जहां अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा था। मजदूर गाड़ी देखते ही बालू लदी नाव, बाल्टी, कुदाल छोड़ कर नदी में कुद कर भाग खड़े हुए। खनन अधिकारी ने अबैध रूप से खनन में लगी नाँव से बालू को नदी में फेकवा दिया और जे सी बी मंगवाकर नांव को तोड़वा दिया। इस छापेमारी में नाँव पर सफेद बालू लोड मिला और कारोबारियों को छापेमारी की भनक लग गयी, भनक लगते ही कारोबारी भाग खड़े हुए। खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस घाट पर बार बार अबैध खनन की सूचना मिल रही थी । रामबाग घाट पर भी चेकिंग किया गया और पूर्व में 9 लोग पर नामजद मुकदमा भी हुआ है थाने पर,अबैध खनन पर नकेल कसने के लिए इस तरह की कार्यवाही आगे भी होती रहेगी।