रमा टेक्निकल कालेज ने होनहार मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार में दिए 12 कम्प्यूटर, बच्चों के खिले चेहरे

139

Daktimes News : दिनांक 25 फरवरी 2025 दिन सोमवार को कप्तानगंज नगर में स्थित रमा टेक्निकल कालेज द्वारा कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए उन्हें 12 कम्प्यूटर व 6 ए. सी टूल्स प्रदान किया गया। कॉलेज द्वारा मिले इस सम्मान और पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और बच्चों ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस पुरस्कार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक खेतान ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं और आगे बढ़ने का हौसला , सपने उनकी आखों में होती है। हम सभी उन मेधावी बच्चों का सम्मान और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत तथा उनसे सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्था प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ा सकते हैं। कालेज के चैयरमैन मंतेश कुशवाहा ने कहा कि यह संस्था प्रत्येक वर्ष बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए और उनको आगे बढ़ने के लिए कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण पुरस्कार के रूप में प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जब बच्चों को सुविधा मिलेगी तो वो प्रत्येक क्षेत्र में अपनी काबिलियत का छाप विश्व पटल पर छोड़ने का कार्य करेंगे और अपने आप सहित देश को भी आर्थिक और तकनीकी मजबूती देंगे। पी.जी सीनियर स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों में उत्साह की ऊर्जा तभी जागृत होती है जब उनकी काबिलियत को सम्मान मिलता है। फिर वे आगे बढ़ने में कठिनाइयों का वो भी पहाड़ तोड़ देते है जो सबसे मजबूत होता है और सफ़लता का रास्ता बनाने का कार्य करते है। इस दौरान श्रवण सिंह, परवेज आलम, सुनील, संजय यादव, जितेंद्र तिवारी आनन्द मिश्रा, अमित तिवारी, राधेश्याम पासवान, अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता से सच्चिदानंद मिश्रा व संचालन संजय गुप्ता ने किया। कालेज के प्रबन्धक राज गोपाल मिश्रा ने आगंतुक अथितियों का आभार व्यक्त किया।