युवाओं को शिक्षा देने के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं प्रबंध निदेशक पवन दुबे

88

Daktimes News Kushinagar : खड्डा तहसील के खड्डा नगर में स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे के नेतृत्व में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक रोजगार मेला में 212 युवाओं ने विभिन्न पदों हेतु आवेदन किया। लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर इनमें से 104 युवाओं का बैंकिंग जॉब हेतु चयन किया गया। जानकारी के लिए आपको बता दे की सरस्वती ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक पवन दुबे द्वारा लगातार युवाओं के भविष्य को देखते हुए एवं उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा देने के साथ-साथ एक रोजगार का भी माध्यम अपने महाविद्यालय में उपलब्ध करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे महाविद्यालय में आए हुए विभिन्न कंपनियों के डायरेक्टर/कर्मचारी द्वारा क्षेत्रीय युवाओं उनके योग्यता अनुसार चयन कर उन्हें रोजगार दे रहे है जिससे कि युवा रोजगार के क्षेत्र में लाभान्वित हो सके। इस रोजगार मेला में उपस्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के जोनल एच.आर प्रवीण सिंह ने बताया कि इस भर्ती अभियान में चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत गृह जनपद या निकटवर्ती अन्य जनपद में ही नियुक्ति मिल जाएगी। इस अवसर पर सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने कहा कि सरस्वती समूह द्वारा क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महाभर्ती अभियान चलाया जा रहा है। यह जॉब फाइनेंस एंड बैंकिंग, एनर्जी सेक्टर, टेलीकॉम, सेल्स एंड मार्केटिंग, विभिन्न कंपनियों में टेक्निकल सपोर्ट आदि अनेक प्रकार के होंगे। अभियान के अगले चरण में मार्च माह के पहले सप्ताह में सरस्वती देवी महाविद्यालय नौरंगिया कुशीनगर में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। क्रमशः यह अभियान चलता रहेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कैरियर पर फोकस करने के लिए प्रेरित किया।