जनपद के दो नायब तहसीलदार प्रमोशन पाकर बने तहसीलदार

302

Daktimes News Kushinagar: जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा में नायब तहसीलदार श्रीमती अंजू यादव व तहसील कप्तानगंज नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह प्रमोशन पाकर तहसीलदार बनाये गये हैं। खास बात यह है कि दोनों अधिकारी प्रमोशन पाकर तहसीलदार के पद पर जनपद में ही रहेंगे। अभी नहीं होगा गैर जनपद तबादला। चयन वर्ष 2024-25 के चयन हेतु पोषक संवर्ग सहायक भूलेख अधिकारी / नायब तहसीलदार से तहसीलदार पद पर पदोन्नति हेतु गठित विभागीय प्रोन्नति समिति द्वारा की गयी बैठक में 21 फरवरी 25 को आदेश जारी हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश अनुभाग 3 के प्रोन्नति आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के 60 नायब तहसीलदार को प्रोन्नति करके तहसीलदार बनाया गया। प्रोन्नति पाकर बने तहसीलदारों में हर्ष और खुशी की झलक दिखी। प्रोन्नति पाकर अंजू यादव ने बताया कि ईश्वर और माता – पिता, गुरुजनों के आशीर्वाद से तहसीलदार पद पर प्रोन्नति पाकर खुशी है, आगे अब उस पद की गरिमा बनाकर उस क्षेत्र में जनहित क्षेत्र में कार्य और शासन के दिशा अनुरूप दिए आदेश का पालन किया जाएगा।