थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा 11 बोटा आम की हरी लकड़ी मय एक अदद ट्रैक्टर व ट्राली बरामद

62

Daktimes News Kushinagar: जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.02.2025 को थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा 11 बोटा आम की हरी लकडी व एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली की बरामदगी की गयी। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 21 /2025 धारा 4/10 उत्‍तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधि0 व 3/28 उ०प्र० ट्रांज़िट ऑफ़ टिम्बर एंड अदर फारेस्ट प्रोड्यूस रूल्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग
21/2025 धारा 4/10 उत्‍तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधि0 व 3/28 उ०प्र० ट्रांज़िट ऑफ़ टिम्बर एंड अदर फारेस्ट प्रोड्यूस रूल्स एक्ट

बरामदगी विवरण
11 बोटा आम की हरी लकडी व एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली

बरामदगी करने वाली टीम
1- प्र0नि0 मनीष कुमार पाण्डेय थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
2- उ0नि0 रामसिंह थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
3- हे0का0 अरविन्द गिरि थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
4- आरक्षी विक्रान्त शुक्ला थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
5- आरक्षी ज्ञानप्रकाश चौहान थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर।