आयुष्मान जन आरोग्य मेले के माध्यम से मरीजों का किया गया इलाज

87

डाक टाइम्स न्यूज कप्तानगंज । विकास खण्ड कप्तानगंज के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोदरवार में रविवार को आयुष्मान भव जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सको द्वारा आए हुए मरीजों की जांचकर उनको निःशुल्क दवा वितरित किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाo संजय भारद्वाज व दंत रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक डाo प्रीति राय द्वारा इलाज किया गया I मेला में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कप्तानगंज के चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांचकर आयुर्वेदिक दवा का निः शुल्क वितरण किया गया। डा, संजय भारद्वाज ने बताया मौसम में हो रहे परिवर्तन से सर्दी जुकाम व बुखार के मरीजों में इजाफा हो रहा है। जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं लोगों को सावधान रहने की भी आवश्यकता है क्योंकि बीमारी से कोई लापरवाही नहीं। इस दौरान फार्मासिस्ट शैलेश कुमार पाण्डेय, इम्तियाज ,स्टाप नर्स रंजना राय,अनिता आर्या, एलटी शक्ति प्रकाश सिंह एसटीएस, एएनएम मेवा देवी, राकेश राव, अशोक सिंह, भीम यादव, सुरेंद्र प्रसाद, गिरधारी आदि स्वास्थ्य कर्मी आरोग्य स्वास्थ्य मेला में उपस्थित रहे….