आरपीआईसी के विद्यार्थियों ने मानव शृंखला बनाकर गणतंत्र दिवस की दी बधाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखाईं सुन्दर प्रस्तुतियां

338

Daktimes News Khadda. दिनांक 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास खंड खड्डा के ग्राम सभा मठिया-खड्डा में स्थित आरपीआईसी कान्वेंट स्कूल ने बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आरपीआईसी ग्रुप के संस्थापक व संरक्षक महंथ तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में झंडा फहराया और विद्यालय परिवार

  को अपने आशीर्वाद से सिंचित किया। विद्यालय में भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बहुत सारे बच्चों ने भाग लिया। बच्चें अपने सुन्दर प्रतिभा दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान बकायदा संविधान पर चर्चा, जागरुकता कार्यक्रम, अपने अधिकारी आदि पर कार्यक्रम के माध्यम से चर्चा की गई। एक ओर जहां नन्हे प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया वहीं पर बड़े बच्चों ने भी विभिन्न विषयों पर अपने नृत्य और नाटकों से मनोरंजन

के साथ साथ एक सामाजिक संदेश देने का काम किया है। कार्यक्रम के मुख्य प्रतिभागियों के नाम निम्नवत हैं। ईशानी, आरोही, प्रियांशु, रोशनी, पलक, जया वर्मा, दीपांशी, अयांस, प्रखर, संकल्प, सिमरन, अदिति, शौर्य, आलोक कुशवाहा, आरीव कुमार , श्रेया, सृष्टि, यशिका, मोहिनी, फरहत, आयुष, यशराज आदि स्थापित रहे, इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण का कार्यक्रम में बहुमूल्य योगदान रहा ।