नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

85

डाक टाइम्स न्यूज । बोदरवार बाजार स्थित पंचायत भवन सभागार में समारोह आयोजित कर कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित बोदरवार भाजपा मण्डल अध्यक्ष विचित्र मणि पाण्डेय का फूलमाला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनय प्रकाश गोंड मौजूद रहे है । मुख्य अतिथि विधायक गोंड ने सबसे पहले ऑग्ल नववर्ष पर नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष तथा भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत व अभिनन्द किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा पद पाना महत्वपूर्ण नही उस पर खरा उतरना महत्वपूर्ण होता है । कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है । पदाधिकारी को इसका ध्यान देना होगा। यह पार्टी दीनदयाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों की पार्टी है । स्वागत से अभिभूत नवनिर्वाचित भाजपा मण्डल अध्यक्ष विचित्रमणि पाण्डेय पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।उन्होंने संबोधित करते हुए कहा पार्टी ने मुझ पर भरोसा कर जो दायित्व हमें सौंपा है । उसके विश्वास पर खरा उतरूगां। तन मन धन से पार्टी के हित में काम करूगां।पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान से कभी समझौता नही करूगां। श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम गोरखपुरी ने विचित्र मणि पांडेय के मण्डल अध्यक्ष पद पर निर्वाचन को पार्टी हित में सर्वोत्तम निर्णय बताया । संबोधन में ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया, मोनू कन्नौजिया, रोशनी भारती आदि ने संबोधित किया । इस दौरान राजेश गुप्त जितेन्द्र मिश्र रामरक्षा शर्मा धर्मराज सिंह जोखू शर्मा मृत्युन्जय सिंह धर्मेन्द्र ओझा हरी प्रसाद चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष के स्वागत समारोह में मौजूद रहे है । कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसुचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद व संचालन अवधेश गिरी ने किया ।