डाक टाइम्स न्यूज । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रविंद्र द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी को कान्हा गोशाला, नगर पालिका परिषद, हाटा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डा० राजीव कुमार, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, हाटा व अभिषेक कुशवाहा, केयर टेकर तथा कृष्ण कुमार, एवं जुगल किशोर श्रमिक मौके पर उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय मौके पर कान्हा गोशाला में कुल 48 गोवंश संरक्षित मिले, जिसमें 45 नर एवं 3 मादा है। सभी संरक्षित गोवंश स्वस्थ पाये गये। ठण्ड के दृष्टिगत संरक्षित गोवंशों के बचाव हेतु शेडों के चारो तरफ प्लास्टिक शीट से कवर किया गया है तथा शेडों के अन्दर सर्दी से बचाव हेतु हैलोजन लाईट 20 अदद लगाया गया है। सभी गोवंशों के सर्दी से बचाव हेतु 2 सेट प्रति गोवंश जूट के बोरे से काउ-कोट बनाया गया है। गोशाला में प्रतिदिन अलाव जलाने की व्यवस्था शेड के अन्दर ही की गई है। गोशाला में संरक्षित समस्त गोवशों में एफ० एम०डी० टीकाकरण 20-08- 2024 को एवं एच०एस०टीकाकरण 21-05-2024 को एवं लम्पी रोग का टीकाकरण 24-09-2024 को करा दिया गया है। गोशाला में संरक्षित समस्त गोवशों में पुनः एफ०एम०डी० टीकाकरण निर्धारित अवधि उपरान्त माह फरवरी 2025 तक लगाने हेतु उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, हाटा को निर्देशित किया गया है। एफ०एम०डी० टीकाकरण कराने से पूर्व कृमिनाशक दवापान समस्त गोवंशीय पशुओं को देने हेतु संबंधित उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी हाटा को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय मौके पर गोवशों को भरण-पोषण हेतु चोकर कुल 37.13 कुन्तल, पशु आहार 88 कि०ग्रा०, गुड 1.05 कुन्तल एवं नमक 16.4 कि०ग्रा० उपलब्ध मिला। उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी, हाटा द्वारा अवगत कराया गया की हरा बारा, जई 2 एकड़ में ग्राम सभा सिघना में ग्राम सभा की जमीन में बोया गया है, हरा चारा 10 से 15 दिन में तैयार हो जायेगा। गोशाला में विद्युत व्यवस्था एवं पीने की पानी की व्यवस्था ठीक पाई गयी तथा वायो गैस प्लांट मौके पर क्रियाशील पायी गयी। उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी, हाटा को निर्देशित किया गया कि ठण्ड के दृष्टिगत समुचित रूप से संरक्षित गोवंशों को देख-रेख एवं ससमय चिकित्सा किया जाय।