डाक टाइम्स न्यूज। ठंड से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर द्वारा तहसील क्षेत्र खड्डा स्थित वृहद गौशाला कोपजंगल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान गो आश्रय केंद्र में जगह-जगह पर ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था पाई गई । इस प्रकार 12 स्थानों पर अलाव जलाया गया है। फेस 1 व फेज 2 के 3,3 पशु शेड पूर्ण रूप से तिरपाल से ढके गए हैं ताकि रात में शीत लहर से राहत गोवंशों को दी जा सके। गौशाला में भूसे का स्टॉक पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उपजिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारी
को निर्देशित किया कि गो संरक्षण केंद्र में शासन के निर्देश के क्रम सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।गौशाला परिसर में निरंतर अलाव जलाये जाए , ठंड से बचाव के दृष्टिगत पशुओं हेतु सुरक्षात्मक उपाय अपनाने जाए, भूसे, हरा चारा की कमी न रहे। पौष्टिक हरा चारा के साथ साथ भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। साथ ही गोवंशो हेतु काऊ कोट, साफ सफाई, चिकित्सा व्यवस्था तथा अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश उपजिलाधिकारी द्वारा दिए गए।