सरस्वती देवी महाविद्यालय में आयोजित रोजगार भर्ती अभियान में 92 युवाओं का हुआ चयन

151

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

आज दिनाँक 22 दिसंबर 2024 को सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सौजन्य से सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा में आयोजित भर्ती अभियान में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 92 युवाओं का विभिन्न पदों पर चयन हुआ है। इस रोजगार

भर्ती अभियान में सैंकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया। चैतन्य इंडिया द्वारा प्लेसमेंट प्राप्त युवाओं के ओरिएंटेशन में युवा छात्रों को संबोधित करते हुए सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक

पवन दूबे ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में चुनौती होती है। जो व्यक्ति चुनौतियों के बीच समाधान के साथ कार्य करना सीख लेता है वही लगातार सर्वाइव कर पाता है। जॉब को एक अवसर के रूप में देखकर युवा छात्र कैरियर प्लेटफॉर्म तैयार कर सकते हैं। लगन और परिश्रम के साथ स्मार्ट स्किल युवाओं को कैरियर में आगे बढ़ने के लिए अत्यंत आवश्यक है

इसी अवसर पर चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के एच.आर संदीप कुमार ने कहा कि सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के नौरंगिया ब्रांच पर शीघ्र ही एक प्लेसमेंट कैंप लगाया जाएगा। जो युवा आज भर्ती अभियान में प्रतिभाग नहीं कर सके वे आगामी जनवरी माह में सरस्वती देवी महाविद्यालय नौरंगिया में आयोजित कैंप में चयन का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक मिश्र ने इस अवसर पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज यादव, गौरव त्रिपाठी, मुन्ना राजभर, दीपक शास्त्री, अजीत मद्धेशिया, सुनील मिश्र आदि उपस्थित रहे।