डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
आज जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा विकासखंड दुदही के अंतर्गत ग्राम पंचायत मठिया माफी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए गए कार्यों, निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक, पंप हाउस, मोटर पंप, स्वच्छ पेय जल आपूर्ति आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एक्स ई एन जल निगम से ओवर हेड के प्रोजेक्ट कॉस्ट, जनसंख्या कवरेज, टैंक कैपिसिटी, कुल नल कनेक्शन की स्थिति, मोटर की क्षमता, पाइप लाइन बिछाने की लंबाई, रोड रेस्टोरेशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई जिस पर
अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि फेज 2 के तहत यह प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ था इसका प्रोजेक्ट कॉस्ट कुल 606.08 लाख रुपए है, लगभग 7890 लोगों को इससे लाभान्वित हो सकेंगे, 16 किलोमीटर से अधिक पाइप लाइन का विस्तार हो गया है, 1253 के सापेक्ष 748 लोगों को हर घर नल जल के तहत कनेक्शन दिया जा चुका है एवं 15 HP पंप है। जिलाधिकारी ने निर्धारित 1253 नल कनेक्शन देने, शत %पाइप लाइन बिछाने , रोड रेस्टोरेशन करने, तथा यथाशीघ्र ओवर हेड टैंक का नियम पूर्ण करने एवं स्वच्छ जलापूर्ति देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, जेई समित वर्मा, डीसी मनरेगा राकेश, बीएसए राम जियावन मौर्य,विकास खंड अधिकारी रामराज कुशवाहा, जल निगम के कर्मचारी, ग्राम प्रधान , ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।