डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

73

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) कुशीनगर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत फेज-2 में कुल 124 नग ओवर हेड टैंक, 164757 नग हर घर नल जल कनेक्शन, 3061 किलोमीटर पाइप लाइन डिस्ट्रीब्यूशन , 249 अदद ग्रामीण पेयजल योजनाओं व फेज-3 में कुल 204 अदद् ग्रामीण पेयजल योजनायें स्वीकृत हैं। जिनमें क्रमश: 145 अदद व 70 अदद स्वच्छ पेयजल योज‌नाओं से जलापूर्ति की जा रही है। ट्यूबवेल का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण है, शिरोपरि जलाशय क्रमश: 124 अदद् व 38 अदद् का कार्य पूर्ण है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त कार्यों को निर्धारित मानक के अनुसार व तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। ISA के तहत जागरूकता हेतु ग्राम पंचायतों में बैठकें आयोजित करे एवं ओवर हेड टैंक की उपयोगिता, पानी की गुणवत्ता, स्वच्छ पेय जल आपूर्ति की सुविधाओं के बारे में भी जन जागरूक करें । आयोजित बैठकों ग्राम के सभी वर्गों को आमंत्रित करें, बैठकों का डॉक्यूमेंटेशन अनिवार्य है, एवं फोटो, शॉर्ट फिल्म वीडियो भी सुरक्षित रखें। पानी की गुणवत्ता की जांच समय समय पर सैंपल के माध्यम से करें तथा रोड रेस्टोरेशन, रेट्रो फिटिंग, ओवरहेड टैंक निर्माण का यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करें तथा अवशेष हर घर नल जल कनेक्शन से ज्यादा से ज्यादा घरों को स्थापित करें। जहां परियोजना पूर्ण है वहां स्वच्छ पेय जल आपूर्ति शीघ्र करें। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदया, अधिशासी अभियंता उ० प्र० जल निगम (ग्रामीण), कुशीनगर, समस्त सहायक अभियंता एवं जूनियर इंजिनियर उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), कार्यदायी एजेंसी मे० एनसीसी लिमिटेड कुशीनगर के जनरल मैनेजर व परियोजना प्रबंधक टीपीआईए में मेघज टेक्नोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड के डीपीएम, डीपीमयू के जिला समन्वयक समन्वयक, आईएसए को-आर्डिनेटर, समस्त अनुबंधित आईएसए एजेंसियों के प्रबंधक आदि उपस्थित रहें।