उत्तर प्रदेश शासन से ग्राम्य विकास विभाग में पदोन्नति में जनपद के दो बीडीओ का हुआ पदोन्नति

448

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

उ०प्र० प्रादेशिक विकास सेवा संवर्ग में कार्यरत सुशील कुमार अग्रहरि, खण्ड विकास अधिकारी पडरौना और प्रवीण कुमार शुक्ला खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज का जनपद कुशीनगर को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक/उपायुक्त (श्रम रोजगार) / उपायुक्त (स्वतः रोजगार) / उपायुक्त (मुख्यालय) के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी हो गया। दोनों खण्ड विकास अधिकारी अपने अपने वर्तमान पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।