डाक टाइम्स न्यूज कप्तानगंज कुशीनगर । जिला एवं सत्र न्यायालय गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर कुशीनगर के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। दिनाँक 04 नवंबर 2024 दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशनत हसील कप्तानगंज कुशीनगर के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र व महामंत्री उमेश कुमार दूबे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और राज्यपाल/मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर सिंह को सौंपा। इससे पहले अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में बैठक कर घटना के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने अपने मांग पत्र में गाजियाबाद में लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए जिला न्यायाधीश गाजियाबाद का तबादला/स्थानांतरण करने की मांग की है साथ ही साथ अधिवक्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज में संलिप्त पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने तथा चोटिल हुए अधिवक्ताओं को दो लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। इस दौरान रामप्रताप सिंह संजय सिंह, देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, हीरा पांडे, महेंद्र गुप्ता, मिर्जा हुसैन, चंद्रशेखर यादव, सतीश चंद्र गौड़, संजय कुमार पांडे, उदयभान पटेल, सर्वेश कुमार कनौजिया आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहें।