डाक टाइम्स न्यूज । कप्तानगंज थानाक्षेत्र के पड़ौली गांव स्थित शुभम जनरल स्टोर में शुक्रवार की देर रात आग लगने से दुकान में रखा लाखों का किराना जलकर राख हो गया। पड़ौली निवासी हीरा पांडे के पुत्र शुभम गांव के मुख्य मार्ग स्थित चौक पर जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। रोज की भांति शुभम शुक्रवार की देर रात दुकान बंद कर घर सोने चले गए । दुकान पर कोई नही था, रात में दुकान में अचानक आग लग गई और दुकान से तेज लपटे तथा धुआ निकलने लगा
जिसे देख आसपास के लोग जग गये । लोगों ने आग लगने की सूचना प्रोपराइटर को दिया और परिजनों संग पहुंचें दर्जनों ग्रामीणों ने बाल्टी तथा टुल्लू पम्प चलाकर आग को नियन्त्रित किया, थोड़ी देर बाद बोदरवार चौकी तथा 112 नंबर पुलिस भी पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली।शुभम ने बताया बैंक से कर्ज लेकर दुकान किया था अब बैंक का कर्ज कैसे चुकता करूंगा तथा परिवार का भरन पोषण कैसे करूगां। प्रोपराइटर ने बताया कि दुकान में आग कैसे लगी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है ।