डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर।
विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय एवं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित गोपूजन समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत आज कोप जंगल खड्डा स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र में स्थित गौवंश का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर समस्त जनपदवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशो को हरा चारा, गुड़ , केला आदि खिलाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने भूसा की उपलब्धता, हरे चारे की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल की उपलब्धता तथा पशुओं के चिकित्सा संबंधित सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ रविंद्र, तहसीलदार खड्डा महेश कुमार, सहित खण्ड विकास अधिकारी खड्डा के साथ अन्य सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।