2 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश पड़ने के कारण 4 नवंबर को आयोजित होगा संपूर्ण समाधान दिवस

103

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शासन द्वारा निर्गत शासनादेश सं0- 609/1-4-12-111वी-4/2 012 दिनांक 16.05.12 के क्रम में समस्त जनपदवासियों को अवगत कराया है कि निर्गत रोस्टर के अनुसार निर्धारित तहसील दिवस की तिथि को यदि कोई सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो उस तिथि का तहसील दिवस अगले कार्य दिवस में आयोजित किया जायेगा। अतः सम्पूर्ण समाधान दिवस 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश रहने के कारण अगले कार्य दिवस 4 नवंबर 2024 सोमवार को समस्त तहसीलों में आयोजित किया जायेगा।