1 नवंबर को घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश, 9 नवंबर को खुले रहेंगे कार्यालय

200

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर।

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के पत्र संख्याः 840/तीन-2024-39(2)/12 दिनांकः 30 अक्टूबर 2024 द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में बताया है कि दीपावली का पर्व दिनांकः 31.10.2024 के साथ-साथ दिनांकः 01.11.2024 (दिन शुक्रवार) को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश को इस शर्त के अधीन घोषित किया गया है कि दिनांक 09.11.2024 (दिन शनिवार) को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भाँति खुले रहेगें। उक्त के आलोक में दिनांकः 01.11.2024 (दिन शुक्रवार) को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश के अवसर पर जनपद में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तथा दिनांकः 09.11. 2024 (दिन शनिवार) को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भाँति खुले रहेगें।