सोलर लगवाए, मुफ्त में नलकूप चलाए

86

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

परियोजना प्रभारी पू० पी० नेडा गोविन्द तिवारी ने बताया कि पी०एम०कुसुम घटक सी-1:- सौर ऊर्जा नीति 2022 में एम०एन०आर०ई० भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०कुसुम) कम्पोनेन्ट सी योजना का क्रियान्वयन पी०एम०कुसुम घटक सी-1 के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न क्षमता के स्थापित मीटर्ड निजी ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त योजनान्तर्गत आवेदन ऑनलाइन upnedakusumcl.in पर किया जाना है। पीएम कुसुम सी-1 योजनान्तर्गत लाभार्थी कृषकों हेतु निम्न सुविधाएं अनुमन्य की गयी हैं। (1) प्रदेश में निवास कर रहे अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर जाति के कृषकों को इस योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सकल लागत का 100 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य किया गया एवं उक्त उपरोक्त श्रेणी के कृषकों के अलावा अन्य श्रेणी के कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान के साथ सोलराइजेशन अनुमन्य किया गया है। मात्र 10 प्रतिशत का भुगतान कृषकों को करना होगा। वर्तमान में यह योजना 3 एचपी, 5 एचपी एवं 7.5 एचपी के निजि नलकूप पर अनुदान दिया जा रहा है। पम्प की क्षमता 3 एचपी, 5 एचपी,7.5 एचपी क्रमशःसोलर पावर प्लाण्ट की क्षमता (किलोवाट) 4.5 कि.वा., 7.5 कि.वा.,11.5 कि.वादर प्रति संयंत्र जीएसटी सहित (रूपये मे) यानी ₹265439.00, ₹436750.00, ₹623909.00 क्रमशः तथा कृषक अंशदान 10 प्रतिशत यानी ₹26544.00, ₹43675.00, ₹62391.00 क्रमशः है। उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त योजना राज्य एवं केन्द्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है अतः उपरोक्त योजना के अन्तर्गत जो भी लाभार्थी लाभ लेने हेतु आवेदन करना चाहता है, कार्यालय यूपीनेडा, कुशीनगर के मो0नं0 9415609048 पर सम्पर्क कर सकते हैं।