जिला औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत उठाए किसान बंधु लाभ

112

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जिला औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत आम 04 हे०, लीची 05 हे०, केला प्रथम वर्ष 100 हे०, ड्रैगन फ्रूट 02 हे०, स्ट्राबेरी 02 हे0, कटहल 02 हे0, जामुन 02 हे०, सिंघाड़ा 03 हे०, मखाना 13 हे०, संकर शाकभाजी क्षेत्र विस्तार 100 हे०, प्याज (खरीफ) 100 हे0 एवं प्याज (रबी) 100 हे० का लक्ष्य निदेशालय उद्यान द्वारा निर्धारित हुआ है। जनपद के इच्छुक कृषकों से अनुरोध है कि अपना पंजीकरण dbt.uphorticulture.in पर कराकर आवश्यक अभिलेख जैसे-आधार कार्ड, बैंक पासबुक व नवीनतम खतौनी (61 ख प्रमाण पत्र) की छाया प्रति दो पासपोर्ट साइज के फोटो एवं मोबाइल नम्बर कार्यालय में उपलब्ध करायें। कृषकों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर निर्धारित प्राप्त भौतिक लक्ष्य के सीमा अन्तर्गत ही किया जायेगा। कार्यक्रम पूर्ण होने पर सत्यापन उपरान्त देय अनुदान कृषकों के बैंक खाते में सीधे डी०बी०टी० प्रक्रिया के तहत अन्तरित किया जायेगा। संकर शाकभाजी बीज एवं प्याज बीज आदि की व्यवस्था विभाग द्वारा निर्धारित फर्मों से क्रय कर अनुमन्य अनुदान की धनराशि की सीमा तक इन्पुट्स/काइन्ड डी.बी.टी. के रूप मे वितरित किया जायेगा।